बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने सात सत्रीय ज्ञापन में निदान की मांग की है। जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, सुशील चौरिहा, शैलेंद्र सिंह आदि ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि अतर्रा मंडी परिसर में खुले धान क्रय केंद्र में बोरे की कमी के कारण सभी किसानों का समय से धान नहीं खरीदा जा रहा। ऐसी अड़चन डाली जा रही है कि किसान प्राइवेट आढ़तिया को 18सौ रुपये में धान बेचे। इसी तरह बबेरू मंडी में 70 रुपये प्रति क्विंटल पल्लेदारी ली जा रही है। 15 किलो प्रति ट्राली कहारिन के नाम पर लिया जा रहा है। अतर्रा मंडी में अन्ना जानवरों का विचरण रोकने, भदेहदू सोसाइटी के सचिव पर खाद में मिलावट का आरोप, गुढ़ाकला में अस्थायी गोशा...