नोएडा, जनवरी 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। नोएडा के सेक्टर- 142 मेट्रो स्टेशन से देश भक्ति गीतों के साथ डीजे चलकर पंचमुखी हनुमान मंदिर नियर पुलिस चौकी गांव शाहदरा के पास पहुंचकर ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का समापन कर झंडा फहराया गया। भाकियू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा का अच्छा संदेश जाएगा। प्राधिकरण किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है। क्षेत्र के किसान आए दिन आंदोलन करते हैं। इस मौके पर मटरू नागर, सुनील प्रधान, अनित कसाना, अजीत अधाना, अमित डेढ़ा, विनोद पंडित, जोगिंदर चेची, अजीत गैरा...