अमरोहा, नवम्बर 21 -- हसनपुर, संवाददाता। गन्ने की ढुलाई में वृद्धि व गन्ना मूल्य में अपेक्षा के मुताबिक बढ़ोतरी न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन चौधरी करतार सिंह गुट पदाधिकारियों ने गुरुवार को क्षेत्र के गांव राजपुर में गन्ने की होली जलाकर प्रदर्शन किया। सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी चेतन सिंह ने कहा कि गन्ने की ढुलाई तीन रुपये प्रति कुंतल बढ़ा दी गई है, जिसका सीधा बोझ किसान पर पड़ेगा। कहा कि सरकार ने गन्ने का रेट 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल करने की घोषणा की है। यह किसानों के साथ धोखा किया गया है। गन्ने की लागत को देखते हुए कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल रेट घोषित किया जाना चाहिए था। मांग करते हुए कहा कि गन्ना ढुलाई का किराया पूर्व की तरह रखा जाए। समस्या का समाधान नहीं हो...