अयोध्या, जनवरी 15 -- बीकापुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील इकाई बीकापुर द्वारा गुरुवार को तहसील के हनुमान मंदिर परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मासिक पंचायत की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अमरनाथ तथा संचालन रामनयन वर्मा ने किया। पंचायत में किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण न होने और अधिकारियों की उदासीनता को लेकर आक्रोश जताया गया। क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित छह सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को सौपा गया। मासिक पंचायत में सत्येंद्र प्रताप, जोखू, राम मिलन, पुष्पा देवी, रामलली, शहनाज बानो, चंदा, बद्री प्रसाद, कंचन, संतराम निषाद, सरिता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...