बिजनौर, मई 3 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह के नेतृत्व में गन्ना समिति परिसर में इकट्ठा होकर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कोऑपरेटिव समितियों में तीन प्रतिशत ब्याज की जगह सात प्रतिशत ब्याज लिए जाने का विरोध किया और निर्णय लिया कि जब तक तीन प्रतिशत ब्याज पर वसूली नहीं होती, तब तक कर्ज जमा नहीं किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष नमेद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीदार अजब सिंह को सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन आंदोलन के लिए मजबूर होगी। बैठक में कुवर हर्षवर्धन सिंह, संजीव कुमार, नागेंद्र सिंह, इरशाद अहमद, ओम प्रकाश, समरपाल, मुकुल कृष्ण त्यागी, पदम सिंह, ...