रुडकी, मार्च 19 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा ऊर्जा निगम के माध्यम से किसानों को गलत तरीके से विद्युत बिल भेजे जाने तथा नलकूप के संयोजन काटकर किसानों को परेशान किए जाने की मांग को लेकर करीब एक सप्ताह पूर्व समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा था। किसानों की समस्या का समाधान न होने पर मंगलवार को किसानों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। मौके पर निगम के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे तथा उनसे बातचीत कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री द्वारा 15 मार्च को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर किसानों के नलकूप के कनेक्शन काटे जाने तथा गलत तरीके से बिल बनाकर किसानों को परेशान किए जाने की शिकायत की थी। साथ ही कहा था कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो 1...