शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। एसडीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद सलीम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से गरीब, बेसहारा, वृद्ध और विधवा लोग प्रभावित हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चिन्हित जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएं ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। इसके लिए एक सूची भी प्रदान की गई। इस दौरान कृष्णा रामकुमार, राम किशोर, द्रोपा देवी, रेशमा, प्रहलाद नगरिया बुजुर्ग और सुशीला नगरिया बुजुर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...