पीलीभीत, मई 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने गए भाकियू पदाधिकारियों ने एसडीएम कलीनगर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कहा कि एसडीएम ने दोबारा धरना प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी है। जिलाध्यक्ष ने लखनऊ में इस मामले को मुख्य मुद्दा बनाकर शिकायत करने का निर्णय लिया है। भाकियू अराजनैतिक के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अगुवाई में किसानों की समस्याओं पर कलीनगर के एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने अरोप लगाते हुए बताया कि एसडीएम ने कहा कि आप लोग लॉ एंड ऑर्डर खराब करते हो। मैं आपको जेल भेज दूंगा। तहसील कलीनगर में जब तक मैं रहूंगा संगठन किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। एसडीएम के इस...