सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- बांसी। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक बैठक सोमवार को तहसील परिसर में हुई। जिसमें किसानों से संबंधित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जनियाजोत एवं नरकटहां का सीमांकन कार्य संपन्न कराने, दनियापार में खलिहान व घूर गड्ढे पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई, बगहवा कोमर के पैमाइश के लिए गठित टीम के बावजूद पैमाइश नहीं करायी, पैमाइश की मांग, ग्राम बनकेगांव उत्तरी के मध्य करीब 200 बीघा जमीन जल मग्न रहता है। इसके जिम्मेदार कुछ दबंग लोगो की बजह से पानी के जमाव को निकलवाया जाय, यूरिया की किल्लत दूर करने जैसे बिंदु थे। उमेश चंद्र निषाद, शैलेन्द्र त्रिपाठी, सूर्य नारायण प्रसाद यादव, राकेश दूबे बालक दीपक यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...