अमरोहा, जून 25 -- भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने बुधवार को किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर स्थानीय ब्लाक परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की गई। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने आरोप लगाया कि विद्युत कर्मचारी, लाइनमैन व जेई उपभोक्ताओं से मिलकर विद्युत चोरी करा रहे हैं। बाद में किसानों से अवैध वसूली की जाती है। यदि किसान अवैध धन नहीं देते हैं तो चेकिंग रिपोर्ट बनाकर रिपोर्ट लिख दी जाती है। कहा कि किसानों के नलकूपों को नाम मात्र की आपूर्ति की जा रही है। मांग करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम 18 घंटे विद्युतापूर्ति की जाए। किसानों के घरेलू विद्युत कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर ना लगाई जाएं। प्रदेश महासचिव महावीर सिंह चौहान ने कहा कि करन सिंह पुत्र कांशीर...