बदायूं, अप्रैल 29 -- बिजली कटौती को लेकर भाकियू ने तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। ज्ञापन देने के बाद विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और प्रदर्शन किया। अधिकारियों से बिजली कटौती बंद करने की मांग की। जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा कि क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण किसानों की खेतों में ख़ड़ी मक्का आदि की फसदें सिंचाई के अभाव में सूख रही है, जिससे किसान बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि सिंचाई की बिजली सप्लाई सात घंटे देने के आदेश है। परंतु दो-तीन घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। इस मौके पर तमाम किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...