अमरोहा, नवम्बर 12 -- अमरोहा। भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डिप्टी कलेक्टर को मांग पत्र सौंपकर समाधान की मांग की। कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर दूसरे बैंकों के मुकाबले तमाम तरह के अतिरिक्त चार्ज लगाकर किसानों का शोषण कर रहा है। वित्तीय वर्ष में केसीसी नवीनीकरण के बाद भी किसानों को सब्सिडी नहीं मिली है। बैंकों में कनेक्टिविटी न आने की वजह से भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसमें सुधार किया जाए। डिजिटल खसरा खतौनी में हिस्सा दर्शाने के बावजूद बैंक किसानों से हिस्सा प्रमाण पत्र मांगकर परेशान कर रहे हैं, इस पर रोक लगाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...