बदायूं, जुलाई 19 -- नगर में कल्याण चौक से मंडी समिति बाईपास तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका। लेकिन यह चौड़ीकरण बाजार में रोका जा रहा है। इससे नाराज भाकियू ने डीएम को ज्ञापन देकर स्थाई अतिक्रमण ध्वस्त कर सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा किए जाने की मांग की है। वर्ष 2014 में लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण करने के लिए शहर में स्थाई अतिक्रमण ध्वस्त करने के 199 अतिक्रमणकारी दुकानदारों को लाल निशान लगाकर नोटिस की कार्रवाई की थी। जिसे बाद में निर्वतमान सांसद के हस्तक्षेप के बाद स्थगित करते हुए सड़क चौड़ीकरण की खानापूरी कर दी गई। अब एक बार फिर सड़क चौड़ीकरण करण और डिवाइडर बनने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। जिसका कल्याण चौक से चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो गया। सड़क चौड़ीकरण का कार्य कल्याण चौक से मंडी बाईपास तक मंजूर है। लेकिन वह कल्याण चौक से नगर के घंटाघ...