अमरोहा, दिसम्बर 26 -- कैलसा। रजबपुर क्षेत्र के गांव कूबी के किसान सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजे की मांग को लेकर पिछले काफी समय से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। मध्य गंगा नहर निर्माण में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह उक्त प्रकरण को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मिले। किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिलाने की मांग की। कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...