विकासनगर, मई 3 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की शनिवार को डॉक्टरगंज में हुई बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने पहलगाम हमले की निंदा करने के साथ ही यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी भर्त्सना की। भाकियू के अध्यक्ष कुलविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि देश का माहौल ऐसा बना दिया गया है जिसमें सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करते हैं, उनका राजनीति से भी कोई लेना देना नहीं है। लेकिन किसानों के हित में आवाज उठाने पर उन पर हमला किया गया है। कहा कि ऐसी कायराना हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता केके गौतम ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने और किसी मुद्दे पर सरकार की खिलाफत करने...