मुरादाबाद, मई 16 -- भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष के घर देर रात चोरों ने दरवाजे का कुंड़ा तोड़कर चोरी कर ली। चोर घर से 12500 नगद व एलईडी चोरी करके ले गए। खोजबीन के बाद चोर को पकड़कर थाने में सौंपा गया। बिलारी के ओम विहार कॉलोनी निवासी राजू चौहान पुत्र प्रेमपाल सिंह चौहान भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष हैं। उनके घर बीती रात करीब 11:30 बजे चोर दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में घुस आया। इस दौरान घर की तलाशी ली । चोर ने कमरे में रखे 12500 व एलईडी चोरी कर ली। छानबीन के बाद बिलारी के मोहल्ला अंसारियान रहमानी मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौपा है। वही मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...