हापुड़, अगस्त 25 -- भारतीय किसान यूनियन (देशहित) के तत्वावधान में रविवार को स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किठौर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत चौधरी ने सभी पदाधिकारी और सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को भविष्य में उत्साहपूर्वक व जनहित के मुद्दों को उठाते हुए संघर्ष करते हुए एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सभी के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई करता है तो संगठन कभी शांत नहीं बैठेगा। संगठन का मुख्य उद्देश्य किसानों जवानों के सभी जनहित की समस्या का स...