सहारनपुर, जनवरी 13 -- मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के तत्वावधान में ने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सोनू मिर्जा को छुटमलपुर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। देहरादून रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर भाकियू तोमर के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पारित उपाध्याय ने कहा कि सात साल पहले संगठन की स्थापना किसानों के हित एवं अधिकारों के लिए की गई थी जो आज भी समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर संगठन किसानों की लडाई लड़ने काम कर रहा है। उन्होंने हाईकमान के निर्देश पर छुटमलपुर निवासी रिजवान उर्फ सोनू मिर्जा को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र तोमर,प्रदेश प्रवक्ता राव सलीम, मंडल उपाध्यक्ष जसबीर सिंह राणा,राव सलीम जिला अध्यक्ष स...