मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- भाकियू तोमर के द्वारा हाईवे जाम करने से एक दिन पूर्व ही एसडीएम सदर व सीओ सदर रामपुर तिराहा कार्यालय पहुंचे और सभी मांगों का शीघ्र निस्तारण कराने व कांवड यात्रा का हवाला देकर हाईवे पर धरना प्रदर्शन न करने की मांग की। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर भाकियू तोमर ने 10 जुलाई को रामपुर तिराहे पर हाईवे जाम कर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। हाईवे जाम से एक दिन पूर्व ही एसडीएम सदर निकिता शर्मा व सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ भाकियू तोमर के कार्यालय पर पहुंचे और कांवड़ यात्रा व सभी मांगों का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन देकर हाईवे जाम को स्थागित करने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों में आरोपी पुलिसकर्मी ...