विकासनगर, दिसम्बर 8 -- किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने किसानों को अधिक से अधिक संख्या में कूच में शामिल होने का आह्ववान किया। सोमवार को यूनियन की एक पंचायत महमूद नगर शंकरपुर सहसपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुस्तकीम के आवास पर आहूत की गई। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज मात्र तीस रुपये बढ़ाए हैं। जबकि यूनियन गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपये प्रति कुंतल की मांग कर रहा है। बताया कि जब तक गन्ने का मूल्य 500 नहीं होता है तब तक किसान खुशहाल नहीं होगा। इसके साथ ही अभी तक किसानों का बकाया भुगतान नह...