मेरठ, मई 4 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। ओवरलोडिंग वाहनों को पैसे लेकर चलवाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में आरटीओ कार्यालय में नारेबाजी कर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि जिले में खनन के ओवरलोडिंग ट्रक और डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। आरटीओ के अधिकारी ऐसे वाहनों पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। अकित गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सात दिनों के अंदर एआरटीओ मैडम ने भ्रष्टाचारियों पर लगाम नहीं लगाई तो संगठन आरटीओ कार्यालय पर पंचायत करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरवन त्यागी, हनी चौधरी, सचिन चौधरी, आर्य वर्मा अंशुल शर्मा, चंद्रकांत शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...