सहारनपुर, फरवरी 16 -- नकुड़। गांव नागल राजपूत में तालाब प्रकरण को लेकर भाकियू (वेलफेयर फाउंडेशन) का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त ना होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। गंगोह के गांव नागल राजपूत स्थित तालाब से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर भाकियू (वेलफेयर फाउंडेशन) के बैनर तले किसान ब्लाक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि इस बार किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी के साथ धरने पर बैठ़े हैं। इस दौरान ओमबीर, सागर, शब्बू, रविन्द्र, बिरमपाल, जोगेंद्र सिंह, अनुज, श्रीचंद, महावीर, गुलाबसिंह, टिंकू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...