बदायूं, दिसम्बर 10 -- दहगवां। भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर यादव के नेतृत्व में मंगलवार को दहगवां ब्लाक परिसर में बैठक आयोजित की। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष जुगल किशोर सिंह ने कहा की रसूलपुर कला के पुल के पास लगभग 400 गायों का झुंड रहता है जिससे किसानों की फसल बर्बाद कर देता है। क्षेत्र में वर्ष 2003 से सरकारी नलकूप खराब पड़े हुए हैं। कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्राम थानपुर मे सफाईकर्मी के नहीं पहुंचने से सफाई नहीं हो रही है बाल परियोजना के तहत ग्राम थानपुर मे आंगनबड़ी के द्वारा पिछले आठ महीनो से बाल पोषाहार नहीं बंट रहा है। तहसील अध्यक्ष नत्थू सिँह, महिला तहसील अध्यक्ष अल्का आर्य देवेन्द्र सिँह, नेत्रपाल, हरिओम, चंद्रपाल, प्रेमपाल, राजू, इंद्रपाल, दुर्वेश आद...