मैनपुरी, अगस्त 14 -- भाकियू टिकैत द्वारा गुरुवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व जिला प्रमुख अनुज यादव, तहसील प्रभारी रूपेंद्र सिंह शाक्य, सहप्रभारी उदयवीर यादव ने किया। यात्रा घिरोर चौराहा से प्रारंभ हुई। जो किशनी चौराहा, सब्जी मंडी, सुभाष गेट होती हुई तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां पदाधिकारियों ने एसडीएम सुनिष्ठा सिंह व सीओ अजय सिंह चौहान को राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। तहसील प्रभारी ने कहा कि किसानों से उर्वरक विक्रेता जबरन अन्य सामग्री थोपकर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक यह संघष जारी रहेगा। इस मौके पर तहसील अध्यक्...