बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- स्याना संवाददाता। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पहुंचकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा। इस दौरान भाकियू टिकैत तहसील अध्यक्ष दयानंद चौहान ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेमपाल लोधी, सेवाराम, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...