अमरोहा, नवम्बर 19 -- मंडी धनौरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत बुधवार को बिजली उपकेंद्र पर हुई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी आलोक सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई और आर्थिक दबाव को देखते हुए सरकार को 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों के लिए पेंशन व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। आरोप लगाया कि बिजली विभाग स्तर पर लगाए गए मीटर गलत रीडिंग निकाल रहे हैं। किसानों को वास्तविक उपभोग से कई गुना अधिक बिल थमाया जा रहा है। मीटरों की जांच कर सही रीडिंग दर्ज कराने की मांग की। ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती बेसहारा पशुओं की समस्या पर भी चिंता जताई। कहा कि छुट्टा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रशासन को अभियान चलाकर इन पशुओं को गोशालाओं में संरक्षित करना चाहिए। इस दौरान झुंडे सिंह, सतीश सिंह, उपकार सिंह, रामवीर सिंह, जन्म सिंह, केदार, जोगेंद्र...