अमरोहा, मार्च 4 -- मंडी धनौरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों की पंचायत पांच मार्च को होगी। किसानों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भी पंचायत में बुलाया गया है। सोमवार को संगठन पदाधिकारियों ने इस बावत एसडीएम चंद्रकांता को ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन असली के जिला प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया की किसान आंदोलन पार्ट टू के तहत किसान नेता जगजीत सिंह डब्बेवाल के आमरण अनशन के पांच मार्च को 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय किसान एमएसपी कानून लागू करने व कर्जमाफी के समर्थन में चार घंटे का आमरण अनशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...