अमरोहा, अगस्त 12 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों की मासिक पंचायत सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पर हुई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि तहसील प्रशासन अंश निर्धारण के नाम पर किसानों का शोषण बंद करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। वक्ताओं ने 13 अगस्त को निकलने वाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने, गंगा बैराज में पानी छोड़ने, गांवों में सफाई में लापरवाही बरत रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, 60 वर्षीय किसानों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने आदि मांग की। इस दौरान झुंडे सिंह, जयविंद्र सिंह, सतीश त्यागी, सुरेंद्र सैनी, गजेंद्र सिंह, हफीज खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...