रामपुर, सितम्बर 16 -- शाहबाद। सोमवार को नगर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत आयोजित हुई। इसमें किसानों ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाना अनुचित बताया। साथ ही कहा कि डीएपी और एनपीके की उपलब्धता प्रशासन बनाए रखे। यह फसल के जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर मारक दवाओं का छिड़काव अथवा फॉगिंग नहीं कराई गई है। आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है। उस पर ध्यान दें। प्रदेश प्रमुख सचिव चौधरी सुनील कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, तहसील अध्यक्ष सुंदर पाल चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष खुशीराम यादव, युवा ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर यादव, डा. फूल सिंह, महावीर सिंह, जगतपाल सिंह लोधी, विजयपाल सिंह यादव, छत्रपाल सिंह, विजय वीर सिंह, तेजपाल सिंह लोधी आदि रहे।

हिंदी...