बिजनौर, अगस्त 24 -- घर मे सो रहे भाकियू जिला उपाध्यक्ष सुजीव चौधरी के तेहरे भाई अनिल पर बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों हो आता देख आरोपी फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पत्नी शिवानी देवी की तहरीर पर बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शुक्रवार रात को ग्राम सदरूद्दीन नगर निवासी भाकियू जिला उपाध्यक्ष सुजीव चौधरी का तहेरा भाई अनिल पुत्र राजपाल सिंह (45 वर्ष) घर के बरामदे में सो रहा था। परिजनों के अनुसार बदमाशों ने छत से घर में घुसकर अनिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अनिल की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने शोर मचा दिया। ग्रामीणों ने भी बदमाशों का पीछा...