बिजनौर, जनवरी 30 -- भाकियू चढूनी के कार्यकर्ता व किसानों की गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल बिलाई के मेन गेट पर महापंचायत की। महापंचायत में पहुंचे तहसीलदार सदर ,गन्ना सचिव मुकेश राठी व अमित पांडेय व अन्य मिल अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिसके बाद किसानों ने भुगतान न होने पर बिलाई चीनी पर करवाई कराने के लिए एसएसपी के नाम पत्र दिया। गुरुवार को बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी की महापंचायत आयोजित। महापंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा शुगर मिल द्वारा जितनी चीनी की बिकी है। उसका 85 प्रतिशत किसानों का भुगतान किया जाए। इस दौरान महापंचायत में पहुंचे तहसीलदार अमरपाल सिंह व जेष्ठ गन्ना निरीक्षक अमित कुमार, यूनिट हेड विजयवीर सिंह,जीएम केन‌ राहुल चौधरी आदि की महाप...