बदायूं, अक्टूबर 10 -- उसावां। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने गुरुवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अधूरे पड़ी टिकरा की गोशाला का निर्माण पूरा कराने व छुट्टा घूमने वाले गोवंशों को गोशालाओं में संरक्षित करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लाक क्षेत्र के गांव टिकरा में अधूरी पड़ी गोशाला का निर्माण पूरा कराया जाए। टिकरा में बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को खोला जाए, जिससे गर्भवती महिलाओं व कमजोर बच्चों को लाभ मिल सके। छुट्टा गोवंशों को गोशाला में संरक्षित किया जाए। जगह न होने पर अस्थायी गोशाला बनाई जाए। गांवों में लगे सफाई कर्मचारी महीने में एक दो बार ही गांव जाते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है। गांव में नियमित सफाई कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में सतेंद्र, बलवीर, अरव...