कौशाम्बी, जुलाई 13 -- भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष पंडित बबलू दुबे ने कौशाम्बी जिले के युवा जिला संरक्षक के पद पर अजय मिश्रा को मनोनीत किया गया है। अजय मिश्रा पूर्व में कई संगठनों में कार्य कर चुके हैं। इसकी जानकारी समर्थकों में हुई तो खुशी की लहर दौड़ गई। अजय मिश्रा ने कहा कि आज से किसानों के हित के लिए मैं 24 घंटे तैयार हूं और कौशाम्बी के हर एक किसान की लड़ाई मेरी लड़ाई है। मैं भी एक किसान का ही बेटा हूं। मैं किसानों का दुख दर्द समझता हूं और भारत देश में 80 प्रतिशत किसान हैं। मैं किसानों की हर लड़ाई लड़ता रहूंगा। युवा जिलाध्यक्ष नमो मिश्रा, विपिन मिश्रा, नीरज तिवारी और रूपेंद्र तिवारी ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...