पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए टीनशेड को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों मंडी समिति के सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बैठक हुई थी। टीनशेड के चबूतरे को किसानों की फसलों की बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बीते दिनों भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी का दुकानदारों ने घेराव कर विरोध जताया। भाकियू जिलाध्यक्ष और दुकानदारों के बीच तीखी कहासुनी हुई। जिलाध्यक्ष का कहना है कि मंडी समिति में किसानों की फसलों की बिक्री के लिए बनवाए गए चबूतरों को एलाट कर दिया गया है, जिससे किसानों को दिक्कत हो रही है। चबूतरों को लोहे ही जाल से कवर्ड कर दिया गया है। इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...