हापुड़, जनवरी 1 -- भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने के साथ ही आवारा पशुओं पर नकेल न कसने के विरोध में पांच जनवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करने की हुंकार भरी। सिंभावली की गन्ना विकास समिति परिसर में सोमवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्या रखीं। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि पिछले साल का गन्ना भुगतान अभी तक चुकता नहीं हो पाया है और वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान भी अदा नहीं हो पा रहा है, जबकि फसलों में नुकसान के साथ ही सड़कों से लेकर आबादी के बीच दुर्घटनाओं का कारण बन रहे आवारा पशुओं की रोकथाम को कोई भी ठोस कदम उठाए जाने संभव नहीं हो पा रहे हैं। जिसके विरोध में पांच जनवरी को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर सरकार की वादा खिलाफी पर धरना प्रदर्शन करते...