मुरादाबाद, अगस्त 7 -- गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक की मासिक बैठक ब्लाक सभागार में हुई। इस बीच किसानों ने अनेकों समस्याएं सामने रखी। जिसमें मुख्य समस्या के तौर पर किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान की समस्या पर जोर तरीके से उठाई। वहीं गांव में फैली गंदगी को लेकर भी चर्चा की गई। गुरुवार को ब्लॉक सभागार में हुई बैठक में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के पदाधिकारियों ने बोलते हुए कहा कि चीनी मिल ने अभी तक गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया। जिसकी वजह से किसान बुरी तरह से परेशान है। इसके अलावा तहसील अध्यक्ष विक्की चौधरी ने बैठक में कहा कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई नहीं हो रही। गंदगी की वजह से लोग बुरी तरह से परेशान है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों कार्य रुके हुए चल रहे हैं, जल्द ही उन्हें पूरा कराया जाए। इस बीच किसानों ने अनेकों ...