मुजफ्फर नगर, फरवरी 16 -- नवीन मंडी में सोमवार को होने जा रही भाकियू की महापंचायत की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। रविवार की शाम में भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ महापंचायत स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है। सोमवार को नवीन मंडी स्थल पर भाकियू की महापंचायत होनी जा रही है। इसके लिए भाकियू टिकैत की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। उधर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी महापंचायत को लेकर अलर्ट बना हुआ है। महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहंुचने की संभावना जताई जा रही है। किसानों की समस्त समस्याओं जैसे गन्ना भुगतान व गन्ना मूल्य वृद्धि, बिजली, भूमि अधिग्रहण, एमएसपी की गारंटी आदि मामलों को लेकर महापंचायत होने जा रही है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष नवीन राठी, एनसीआर महामंत्री बलराम सिंह, जिला मीडिय...