संभल, सितम्बर 29 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के ग्राम सतुपुरा में सोमवार को भाकियू (टिकैत) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अंकित त्यागी ने की। बैठक में किसानों ने खाद वितरण प्रणाली में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि सतुपुरा गांव के किसानों को खाद लेने के लिए भवालपुर सरकारी दुकान इफको से जोड़ा गया था, जिस पर किसान यूनियन ने विरोध जताया। सूचना मिलने पर समिति सचिव विक्रम सिंह ने किसानों से बातचीत की। इसके बाद एडियो कोऑपरेटिव और एआरओ ने अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में देवेश चौधरी, तेजपाल सिंह उपाध्यक्ष, राम किशन, अरविंद त्यागी, ललित त्यागी, विशाल त्यागी, मंगू ठाकुर, अमित व्यागी, अवधेश त्यागी, प्रदीप कुमार और रामवीर त्यागी सहित अन्य किसान उपस्थित र...