मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- किसने की अनेकों समस्याओं को लेकर गुरुवार से एक्शन कार्यालय पर चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। कार्यकर्ताओं ने सात दिन में मांगे ने पूरी होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन एनसीआर प्रभारी कपिल सोम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्षेत्र के अनेकों समस्याओं को लेकर एक्शन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जिसमें कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की कई समस्याओं के समाधान की मांग की थी। बताया कि पिछले दिनों बिजली विभाग कर्मचारी की लापरवाही के चलते एक घोड़ी की मौत हो गई थी। जिसको आज तक कोई सहायता नहीं दी गई है। स्मार्ट मीटर उखाड़े जाने के दौरान लोगों को विभाग की ओर से जो नोटिस दिया गया है, वह वापस लेने की मांग की गई। शुक्रवार को यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विभाग के...