सहारनपुर, जून 10 -- भाकियू की ब्लॉक इकाई की खंड विकास कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में ब्लॉक कार्यालय में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। साथ ही हरिद्वार चिंतन शिविर के बाद बीडीओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। चौधरी शरीफ अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन दीपक चौधरी ने किया। हाजी तहसीन सहित भाकियू कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कार्यालय में भ्रष्टाचार पर अपना विरोध जताते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए बीडीओ को चेतावनी दी कि सुधार नहीं होने पर हरिद्वार से लौटकर 18 जून के बाद अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने के बाद भाकियू कार्यकर्ता जुलूस के रूप में गंगोह बिजलीघर पर पहुंचकर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। बिजली अधिकारियों ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए...