बरेली, दिसम्बर 30 -- आंवला। नगर में तहसील कार्यालय के सामने चल रहा भाकियू टिकैत का धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी शिशुपाल सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को लगातार सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। किसानों की कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं और उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने एसडीएम और सीओ को पत्र देकर मांग की है कि धरना स्थल पर पुलिस की सुरक्षा, ठंड में अलाव जलाने को लकड़ियां, प्रकाश और मेडिकल की सुविधा मुहैया कराई जाये। लेकिन अभी तक किसानों के धरने पर कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को तहसील में महापंचायत होगी, जिसमें काफी संख्या में किसान हिस्सा लेगें। इसके लिए सम्पर्क जारी है। इधर प्रशासन ने भी किसानों को वार...