कौशाम्बी, जून 21 -- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के बैनर तले शुक्रवार को क्षेत्रीय किसानों ने समस्याओं को लेकर सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ को सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए तीन सूत्रीय ज्ञापन के जरिए किसानों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा बिदनपुर ककोढ़ा में छुट्टा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। पिछले पांच महीनों से संगठन गोशाला निर्माण की मांग कर रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई। अन्य समस्याओं को लेकर संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...