मेरठ, अक्टूबर 25 -- मवाना। भारतीय किसान यूनियन की मवाना इकाई ने शुक्रवार को तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा दी गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण मजबूर होकर उन्हें तहसील में धरना देना पड़ा। बाद में एसडीएम से वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ। भाकियू के एनसीआर महासचिव नरेश चौधरी के नेतृत्व में सहन्दर, कल्याण सिंह, पूर्व प्रधान रिषीपाल, मौ.राशिद, सूरजसिंह खाईखेड़ा, सुशील पिलौना, संजय भैंसा सुशील, डॉ. टीटू, तेजपाल पहलवान, नवीन यादव, रामअवतार आदि कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों के समाधान पर तहसील प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार अपनी मांगों के बारे में तहसील प्रशासन को लिखित जानकारी दी जा चुकी है। नगर ...