मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग में एक्सईएन कार्यालय पर समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान होने तक धरना ऐसे ही जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर प्रभारी कपिल सोम के नेतृत्व में यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता बिजली विभाग एक्शन दफ्तर कार्यालय पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले दिनों रतनपुरी थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक घोड़ी की मौत हो गई थी जिसका बिजली विभाग ने अभी तक कोई सहायता नहीं की है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर को जिन किसानों ने उखाड़ था उनको विभाग की ओर से नोटिस दिया गया है उसको वापस लिया जाए, और कहा कि बिजली के बिल में लगातार हो रही गड़बड़ी की समस्या से क्षेत्र के...