कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- चायल तहसील के जलालपुर शाना गांव के मजरा रामनगर में लेखपाल और ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर एक युवक ने तालाबी भूमि पर अवैध मकान बना लिया है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने बताया कि गांव का एक दबंग हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान की मदद से तालाब की भूमि पर मिट्टी डालकर मकान का निर्माण कर लिया। विरोध करने पर वह गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दे रहा था। मामले में एसडीएम अरुण कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी एसडीएम ने कोई कार्यवाही नहीं की।इससे निराश होकर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 21 नवम्बर से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम हसन, नन्हे तिवारी, सोमनाथ मिश्रा, पंचम लाल, मुन्ना लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद र...