कानपुर, जून 6 -- बिजली अव्यवस्था व फाल्ट ठीक करने के नाम पर कर्मियों द्वारा अवैध उगाही के विरोध में भारतीय किसान यूनियन( टिकैत गुट) के कार्यकर्ता नर्वल के मड़िलवां विद्युत स्बस्टेशन पर धरने पर बैठे। भाकियू नेता रवि प्रताप सिंह ने बताया निजी नलकूपों के लिए केवल चार घंटे बिजली मिल रही है, जबकि 12 घंटे मिलनी चाहिए। वहीं प्राइवेट लाइनमैन बिजली की फाल्ट ठीक करने के नाम पर अवैध उगाही करते हैं। उन्होंने कहा जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, अनवरत अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। इस दौरान धनश्याम मौर्य, राम सिंह, धर्मपाल, चुन्नीलाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...