महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि मांगों को लेकर लगातार 15 दिन जनपद मुख्यालय पर धरना दिया गया। एक जांच अधिकारी को नियुक्त कर दस्तावेजों का सत्यापन कराने का आश्वासन देकर धरना को समाप्त करा दिया गया। लेकिन अभी दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए जांच अधिकारी को नामित नहीं किया गया है। जिलाध्यक्ष रामआशीष ने बताया कि प्रदेश सरकार के भू-राजस्व अधिनियम के तहत जोत की अधिकतम सीमा करीब 12. 50 एकड़ निर्धारित किया गया है। वहीं, सदर तहसील के ग्राम जंगल जरलहा उर्फ तेन्दुअहिया में कई लोगों द्वारा करीब 100 एकड़ से अधिक भूमि को अपने नाम से करा लिया गया है। इसकी जांच जरूरी है, पर जिम्मे...