नोएडा, नवम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसानों से जुड़े मुद्दे हल न होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसान मोर्चे के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में जिले के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकियू कार्यकर्ता बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट के समीप इकट्ठा हुए। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अजीत अधाना और संचालन जिलाध्यक्ष रॉबिन नागर ने किया। किसान आंदोलन की सूचना पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी,लेकिन कार्यकर्ता अंदर जाने में सफल रहे। किसानों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पिछले काफी समय से राष्ट्रीय स...