अमरोहा, मई 22 -- भारतीय किसान यूनियन करतार सिंह गुट पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने बताया है कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन से सड़कों को क्षतिग्रस्त किया गया है, जिनको तत्काल ठीक कराया जाए। बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाए। छुट्टा पशुओं से निजात दिलाई जाए। मध्य गंगा नहर में पानी छुड़वाया जाए। किसानों का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए। अधिकांश गांव में नालियां टूटी पड़ी है और तालाब ओवर हो चुके हैं। नालियां ठीक करा कर तालाब की साथ-सफाई कराई जाए। इसी के साथ अन्य मांगों को लेकर संगठन कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द सभी मांगों को पूरा कराए जाने की वकालत की। इस दौरान जिलाध्यक्ष जय सुखलाल, सुरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दयाराम सिंह, चेतन सिंह, विनीत चौधरी...