मुजफ्फर नगर, जून 2 -- एकता विहार में अवैध रूप से बने गेट पर कार्रवाई न होने पर भाकियू तोमर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और वहीं कार्यालय में नीचे धरने पर बैठ गए। उधर कुछ कार्यकर्ता ईओ के गाडी के सामने धरने पर बैठ गए। इसके अलावा सफाई कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने भी ईओ के कार्यालय में हंगामा करते हुए हड़ताल की चेतावनी दी। भाकियू तोमर के पश्चिमी उप्र के युवा विंग अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को नगर पालिका पहुंचे। उन्होंने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के कार्यालय में पहंुचकर हंगामा व नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान ईओ सभागार में एक कार्यक्रम में थी। कुछ कार्यकर्ता नीचे उनकी गाड़ी के सामने घेराव करते हुए धरने पर बैठ गये। अंकित ने कहा कि तीन माह पूर्व न...